रतलाम 16 जून(खबरबाबा.काम) । विकास की बात के साथ फन तथा मस्ती को साथ लिए नगर निगम द्वारा शहर में 18 जून रविवार को सांय 5ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक शास्त्री नगर फोरलेन पर आनंद उत्सव का आयोजन किया गया है।
विधायक चेतन्य काश्यप व महापौर की पहल पर आयोजित होने वाले आनंद उत्सव में फन एवं मस्ती के नजारे होंगे, फूड जोन के साथ इंजॉय की लहर होगी व अन्य आकर्षण भी होंगे।
इसके साथ ही आनन्द उत्सव में शहर में पूर्व में किए गए विकास कार्यों का प्रजेंटेशन किया जाएगा साथ ही आगामी प्रोजेक्ट एवं विकास कार्यों की झलक प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाई जाएगी। कार्यक्रम समन्वय क्रियान इवेंट्स द्वारा होगा।