रतलाम,23जून(खबरबाबा.काम)। सावन व अधिक मास में श्री शिव आराधना महोत्सव का आयोजन श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर मंडल कार्यालय में समाजसेवी प्रमोद व्यास की अध्यक्षता में बैठक रखी गई।
श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी व आयोजन समिति अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट ने बताया कि चार जुलाई से 30 अगस्त तक श्री कालिका माता मंदिर के समक्ष गरबा प्रांगण में श्री शिव आराधना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन प्रातः नाै से 11 बजे तक मिट्टी से शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के दौरान पंडितों द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा। निर्माण के पश्चात पूजन किया जाएगा। सूर्यास्त के पूर्व प्रतिदिन आरती कर विर्सजन किया जाएगा। इस दौरान समय–समय पर रंगोली व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
इसके साथ ही ट्रस्ट के सत्संग हाल में चार जुलाई को शाम चार बजे किरीट भाई द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। शाम को अनिरुद्ध मुरारी की भजन संध्या का आयोजन सत्संग हाल में किया जाएगा। पांच से सात जुलाई को शिवलिंग निर्माण व पूजन के अतिरिक्त रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी को रंग व अन्य सामग्री स्वयं को लाना होगी। केवल बोर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
8 से 16 जुलाई तक शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। 19 जुलाई को श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसमें अभ्यागतों की भोजन प्रसादी का वितरण रतलाम के सभी सेंटर पर किया जाएगा। 19 से 25 जुलाई तक श्रीमद् भागवत पुराण का आयोजन किया जाएगा। पांच से 13 अगस्त तक श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में पूरणमल अग्रवाल, राधावल्लभ पुरोहित, हरीश कुमार बिंदल, देवप्रकाश शर्मा, विश्वदीप टंडन, प्रेमलता कसेरा आदि उपस्थित रहे। आभार हरीश कुमार बिंदल ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश पोरवाल ने दी