14सितम्बर2023। इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की धूम है। इस सीजन को जसकरण सिंह के रूप में पहला करोड़पति विनर मिल चुका है। जसकरण सिंह ने एक करोड़ रुपये जीते। ‘केबीसी’ की तरह ही ‘केबीसी जूनियर’ शुरू किया गया था। बच्चों के लिए 2001 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जूनियर फॉरमेट की शुरुआत की गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘केबीसी जूनियर’ के पहले सीजन के विनर रवि मोहन थे? तब रवि मोहन सिर्फ 14 साल के थे, और आज आईपीएस अफसर हैं, गुजरात में पोस्टेड हैं।
रवि मोहन सैनी ने 2001 में शुरू हुए KBC Junior में हिस्सा लिया था। तब उन्होंने सभी सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे। अब 22 साल बाद वह गुजरात के पोरबंदर के एसपी हैं। साल 2020 में एक निजी समाचार पत्र से बातचीत में रवि मोहन सैनी ने अपनी जर्नी शेयर की थी।
एमबीबीएस किया और फिर यूपीएससी का एग्जाम
रवि मोहन सैनी ने बताया था कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया। उन्होंने यह एग्जाम खुद की मेहनत के दम पर क्लियर की। कहीं से कोई कोचिंग नहीं ली थी। चूंकि रवि मोहन सैनी के पिता नेवी में थे, तो उन्होंने उनसे प्रेरणा लेते हुए पुलिस फोर्स जॉइन कर ली।
तीन बार में क्वॉलिफाई किया था एग्जाम
रवि मोहन सैनी ने 2014 में इंडियन पुलिस सर्विसेस के लिए क्वॉलिफाई किया। उनकी ऑल इंडिया रैंक 461 थी। रवि मोहन ने यह एग्जाम तीन बार में क्लियर किया था। पहली बार उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम 2012 में दिया था। लेकिन वह असफल रहे। साल 2013 में दोबार ट्राई किया। तब उन्हें भारतीय डाक और संचार विभाग में नौकरी मिली।