रतलाम,26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की पहुंच से दूर आरोपी अब मांगलिक कार्यक्रमों में भी प्रवेश कर वारदातों का अंजाम दे रहे हैं। शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक सगाई समारोह में से आभूषण भरा बैग गायब कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवतियां दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पत्रकार विनोद वाधवा की भांजी का सगाई समारोह शनिवार शाम को औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया था। यहां से ही अज्ञात बदमाश सोने के आभूषणों से भरा बैग गायब कर गए।
समारोह के बाद बहू को चढ़ाए आभूषण का बॉक्स गायब मिला । बॉक्स गायब होने पर जब तहकीकात करते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो दो संदिग्ध युवतियां नजर आई, जिसकी सूचना तत्काल औधोगिक पुलिस थाने को दी । खबर मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और नाका बंदी कर उक्त महिलाओ की खोजबीन शुरू की।
पत्रकार विनोद वाधवा ने बताया कि लड़के पक्ष की और से करीब 70 ग्राम सोने के आभूषण चढ़ाए गए थे। जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। बैग गायब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को नाका बंदी के आदेश दिए हैं।
शहर में शादी समारोह में इस तरह की पहले भी अनेक बार वारदातें हो चुकी है।