रतलाम,19दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी आशुतोष शर्मा का चयन आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स टीम ने किया है। पंजाब किंग्स ने आशुतोष को बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में लिया है ।
आशुतोष शर्मा के भाई अनिल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आशुतोष वर्तमान में रेलवे की टीम से खेलते हैं। पूर्व में वह मध्य प्रदेश रणजी टीम के साथ भी खेल चुके हैं। आशुतोष रतलाम और उज्जैन संभाग से पहले आईपीएल खेलने वाले प्लेयर होंगे।
आशुतोष शर्मा ने रतलाम के रेलवे ग्राउंड और आरपीएफ ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था और क्रिकेट कोच भूपेंद्र सिंह चौहान और लोकपाल सिंह सिसोदिया की कोचिंग में खेलते हुए मध्य प्रदेश रणजी टीम और बाद में रेलवे की टीम में जगह बनाई।
आशुतोष के बड़े भाई अनिल शर्मा ने मीडिया को बताया कि बीते दिनों ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 120 मैच में रेलवे की तरफ से खेलते हुए आशुतोष शर्मा ने मात्र 11 गेंद में 50 रन बनाए थे। यही वजह रही कि आईपीएल ऑक्शन में आशुतोष शर्मा के नाम को शामिल किया गया और पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए मूल्य की बेस प्राइज पर खरीदा है।