22जनवरी2024(खबरबाबा.काम)।अयोध्या में रामलला के आगमन का 500 वर्ष से अधिक का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधिपूर्वक संपन्न हुई। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं।रामलाल का मोहक मुस्कान, आलौकिक रूप देख लोग भावुक है। हाथ में पूजन सामग्री लेकर पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्रवेश किया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई।
पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग रामलला की पूजा में शामिल हुए।
अयोध्या में सोमवार को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर भी सामने आ गई। इसमें रामलला पीतांबर वस्त्र में नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में कोदंड और तीर कमान है।
बालकांड रमचरितमानस में जैसी रामलला का जैसा वर्णन किया गया है, वैसी ही रामलला का विग्रह सुशोभित हो रहा है। रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं। कमर में करधनी और पेट पर त्रिवली हैं। रामलला की विशाल भुजाएं आभूषणों से सुशोभित हैं। छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा है।