रतलाम 18 मार्च(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए कार्रवाइयां की जा रही है। सोमवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम संजीव पांडे, त्रिलोचन गौड फ्लैग मार्च में सम्मिलित हुए।
फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा अन्य बलों के जवान सम्मिलित हुए। दो बत्ती क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड थाना परिसर से प्रारंभ फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस लौटा।
कलेक्टर और एसपी ने मतगणना परिसर का निरीक्षण किया
जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी जारी है। इस क्रम में सोमवार शाम कलेक्टर राजेश बाथम एवं एसपी राहुल लोढा स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे।
महाविद्यालय परिसर में कलेक्टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन पश्चात होने वाली मतगणना के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव पांडे, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, लोक निर्माण विभाग के सहायक यात्री पी.के. राय आदि उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बाथम ने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्षों का जायजा लिया। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्ष देखते हुए युक्तिसंगत कार्य के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए कलेक्टर द्वारा मतगणना के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं यथा टेबुलेशन कार्य के लिए फर्नीचर, स्थापना, साफ सफाई, शौचालय, वॉशरूम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों को लाने ले जाने हेतु आवागमन मार्ग, सुरक्षा दलो, मतगणना कर्मियों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए आवागमन मार्गो, निकास द्वारों के लिए भी बारीकी से पर्यवेक्षण कर मतगणना की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।