रतलाम,26मार्च(खबरबाबा.काम)। होली और धुलेंडी के त्यौहार पर आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में जुटे रहने वाले पुलिसकर्मियों ने धुलेंडी के अगले दिन आज मंगलवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया। जिले के सभी थानों और चौकियों पर पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारियों ने भी रंग गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया और जमकर डांस भी किया।
मंगलवार सुबह धूलेंडी के अगले दिन रतलाम शहर में पुलिसकर्मियों ने पहले अपने-अपने थाने पर जमकर होली खेली, इसके बाद सभी डीआईजी मनोज सिंह के बंगले पर पहुंचे और उन्हें रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद पुलिसकर्मी और अधिकारी एसपी राहुल लोढा के बंगले पर पहुंचे और यहां रंग गुलाल से होली खेलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। डीआईजी और एसपी ने भी सभी को होली कि बधाई दी और रंग गुलाल लगाया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मोजूद थे।
जमकर किया डांस
एसपी राहुल लोढा ने इस अवसर पर जमकर डांस भी किया। उनके साथ डीआईजी मनोज सिंह अन्य अधिकारियों ने भी डांस किया।पुलिसकर्मियों ने जमकर होली के त्यौहार का आनंद लिया और ढोल की थाप डांस किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस एक दिन बाद होली का पर्व मनाती है। आमतौर पर होली के त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और हुड़दंगियों पर नजर रखने के कारण पुलिसकर्मी त्यौहार नहीं मना पाते हैं, लेकिन धुलेंडी के अगले दिन पुलिस अमला होली मनाता है। जिसमें पुलिसकर्मी और अधिकारी एक साथ होली मनाते हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्रों और पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने होली का जश्न मनाया और होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया।