रतलाम,31जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। बीती रात दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो स्कूलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल देखने पर पता चलता है कि दोनों स्थानों पर चोरों ने काफी आराम से चोरी की। एक स्कूल में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर चोरों की संख्या 3 से 4 के लगभग बताई जा रही है।
चोरी की घटना सागोद रोड स्थित नाहर ग्लोबल स्कूल और जैन पब्लिक स्कूल में हुई है। नाहर ग्लोबल स्कूल में चोर रात के लगभग 2:00 बजे ऑफिस एवं प्री प्राइमरी स्कूल परिसर के फ्रंट में लगे कांच के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। सीसीटीवी कैमरे में दो चोर अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं जबकि एक चोर बाहर खड़ा हुआ है। चोरों ने यहां डायरेक्टर रूम से लेकर प्रिंसिपल एवं अन्य कक्षाओं के तालों को तोड़ दिया। चोरों ने यहां कई अलमारी के भी ताले तोड़े और सामान बिखेर दिया। बताया जा रहा है कि चोर यहां से दो लॉकर उठाकर ले गए। इनमें 15 हजार के आसपास की नगदी रखी होना बताई जा रही है। यह दोनों लाकर सुबह पास के खेत में मिले। लॉकर को बदमाशों ने पास के खेत में ले जाकर आराम से तोड़ा और उसमें रखा सामान लेकर लॉकर वहीं छोड़ गए। चोरी की सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ऑफिस में रखा टैबलेट छोड़ गए
चोर दूसरी मंजिल पर स्थित ऑफिस में भी पहुंचे और वहां का भी ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया। यहां ऑफिस टेबल पर ही टैबलेट रखा हुआ था लेकिन चोर वह नहीं ले गए।
जैन पब्लिक स्कूल में भी चोरी की वारदात
सगोद रोड पर ही स्थित जैन पब्लिक स्कूल में भी बीती रात चोरों ने वारदात का अंजाम दिया। स्कूल के डायरेक्टर अजीत मेहता ने बताया कि चोर स्कूल के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। यहां चोरों ने कई कक्षा का ताला तोड़ा और सामान बिखेर दिया। स्कूल प्रबंधन के अनुसार चोर म्यूजिक रूम एवं कंप्यूटर रूम से कुछ सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया और द्वार भी साथ ले गए। सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा थाने पर सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।