रतलाम: त्यौहार पर स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रहे एसपी अमित कुमार… बाजार में रुककर एसपी ने ठेले से खरीदे दीपक और अन्य सामग्री, दिया Local For Vocal का संदेश
रतलाम, 29अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। दिवाली के त्योहार पर एसपी अमित कुमार स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। इस दौरान आज एसपी ने बाजार में निरीक्षण के दौरान रुककर ठेले से दीपक एवं अन्य सामग्री भी खरीदी और मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार सभी को लोकल फार वोकल का संदेश दिया।
मंगलवार दोपहर को रतलाम एसपी अमित कुमार शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखने निरीक्षण पर निकले। एसपी ने शहर के माणकचौक क्षेत्र स्थित प्रमुख बाजार का पैदल भ्रमण किया। साथ में थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी थे। निरीक्षक के दौरान एसपी ने जहां अलग-अलग पॉइंट पर तैनात पुलिस जवानों के संबंध में जानकारी लेकर स्थिति देखी, वही व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।

रूक कर ठेले से की खरीदारी
निरीक्षण के दौरान एसपी अमित कुमार क्षेत्र में सड़क पर ठेला लगाकर मिट्टी के दीपक बेच रही एक महिला सहित एक अन्य दुकान पर रुके। एसपी अमित कुमार ने दोनों दुकान से खरीदारी की। खरीदे गए सामान के रूपये भी एसपी ने स्वयं दिए।

एसपी अमित कुमार को इस तरह से एक छोटे दुकानदार से खरीदारी करते देख आने जाने वाले लोग भी रुक गए। एसपी अमित कुमार का कहना है की लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिये लोगो को भी स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करना चाहिए।






