रतलाम: त्यौहार पर स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रहे एसपी अमित कुमार… बाजार में रुककर एसपी ने ठेले से खरीदे दीपक और अन्य सामग्री, दिया Local For Vocal का संदेश
रतलाम, 29अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। दिवाली के त्योहार पर एसपी अमित कुमार स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। इस दौरान आज एसपी ने बाजार में निरीक्षण के दौरान रुककर ठेले से दीपक एवं अन्य सामग्री भी खरीदी और मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार सभी को लोकल फार वोकल का संदेश दिया।