रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम, 28दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है।
मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी सोनु पिता बगदीराम उम्र 33 साल निवासी ताल, आशीष पिता मुकेश मीणा उम्र 33 साल निवासी ताल और मनोज पिता जगन्नाथ 23 साल निवासी ताल के कब्जे से 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। जिसकी किमती 2 लाख 40 हजार रुपए है। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान