रतलाम : 8 लेन पर आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास, एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,2 आरोपियों की तलाश
रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के शिवगढ़ थाना अंतर्गत 8 लाइन पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा आंखों में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 30 जनवरी की रात्री 01.00 बजे 8 लेन रोड वालारुण्डी पुलिया के पास ग्राम वालारुण्डी में आरोपीगणो द्वारा एक वाहन को रोका और वाहन चालक की आँखो मे मिर्च पावडर डालकर व तलवार दिखाकर लुट का प्रयास किया गया।
फरियादी अमित कुमार पिता किशन स्वरुप शर्मा 33 साल निवासी ग्राम कलंजरी जिला मेरठ उ.प्र. हा.मु. 8 लेन तलावडा की रिपोर्ट पर थाना शिवगढ पर धारा 309(5) बी.एन.एस का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पकड़े गए आरोपी
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई। सभी आरोपीगण की पहचान कर सभी को अलग अलग स्थान से दबीश देकर पकडा गया।
पुछताछ दौरान घटना में प्रयुक्त मिर्ची पाउडर, तलवार को जप्त किया गया। 02 फरार आरोपियों कि तलाश जारी है। आरोपी राजकुमार का थाना बाजना में भी 109 बीएनएस का आरोपी है । रतलाम पुलिस द्वारा 8 लेन के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कारवाई की जायेगी ।
गिरफ्तार आरोपी
01. राजकुमार पिता अजय मुनिया 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना
02. मेघराज उर्फ मेघा पिता शांतु गामड उम्र 20 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना
03. कार्तिक पिता सुभाष मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम शिवगढ थाना शिवगढ।
04. गोपाल पिता फुलसिंह भगौरा उम्र 19 साल निवासी ग्राम उदयपुरिया थाना शिवगढ।
05. विजय पिता शंकरलाल मईडा उम्र 18 साल निवासी ग्राम धावडादेह थाना बाजना।
06.एक नाबालिग