रतलाम: अवैध हथियारों के सौदागरों पर एसपी अमित कुमार की कार्रवाई-चार लोगों को किया गिरफ्तार, पांच पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद… दो पिस्टल खेत में छुपा कर रखी थी
रतलाम,1फरवरी(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में बिलपांक पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों के खिलाफ सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 5 पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं। एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी अमित कुमार ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में एक विधि विरुद्ध बालक है।
एसपी के निर्देशन में कार्रवाई
एसपी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों के सौदागरों एवं उन्हें लेकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
एसपी अमित कुमार ने बताया – मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलपांक टोल नाके के आसपास अवैध हथियार बेचने के लिए कुछ लड़के किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम लगाई गई। टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों का लेनदेन करते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने गिरा बंदी कर चार व्यक्तियों को मौका से पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्तौल, एक 12 बोर का देसी कट्टा, दो जिंदा राउंड बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दो पिस्टल खेत से बरामद हुई
पूछताछ में आरोपियों मैं दो पिस्टल ग्राम जैतपाड़ा के खेत में छुपाकर रखना बताई। आरोपी की निशान दही पर दो पिस्टल और जप्त की गई। आरोपियों ने धार जिले के कानवन निवासी राहुल नामक व्यक्ति से हथियार लाने के बारे में बताया। पुलिस अब राहुल की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. गणेश पिता छोटुलाल वसुनिया 19 साल निवासी ग्राम खण्डीगारा जिला धार।
2. महेश पिता प्रकाश भंवर 18 साल निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक।
3. मोहित पिता कंवरलाल पाटीदार 24 साल निवासी ग्राम करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ ।