
रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस में जारी की एडवाइजरी, चार धाम यात्रा के नाम पर सायबर फ्रॉड से सावधान
रतलाम,21अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने चार धाम यात्रा के नाम से हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है।
सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत एसपी अमित कुमार के निर्देशन पर सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।
आजकल साइबर अपराधी अब चारधाम यात्रियों को शिकार बना रहे हैं। फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ठग यात्रियों को अलग-अलग तरीके से स्कैम का शिकार बना रहे हैं।
स्कैमर्स श्रद्धालुओं को नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सऐप अकाउंट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, फर्जी वेबसाइट्स दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं। ऐसे मामलों में हेलीकॉप्टर, गेस्ट हाउस, होटल बुकिंग, ऑनलाइन कैब/टैक्सी सर्विस बुकिंग, हॉलिडे पैकेज और धार्मिक टूर को जैसी सेवाएं फर्जी वेबसाइट पर ऑफर करते हैं।
यात्री इन सर्विस के लिए पेमेंट करते हैं तो फ्रॉडस्टर्स नकली टिकट बनाकर भेज देते है या फिर उसके बाद फ्रॉडस्टर्स मोबाइल बंद कर लेते है। फर्जी वेबसाइट या फेक नंबर पर बुकिंग करने से श्रद्धालुओं के यात्रा के दौरान कोई सुविधा नहीं मिलती है। जिस कारण उन्हें यात्रा के दौरान परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
फ्रॉड से बचने के लिए ये सावधानियां रखे
1. यदि आप चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं तो किसी भी सेवा का भुगतान करने से पहले वेबसाइट को सत्यापित जरूर करें
2. गूगल, व्हाट्सऐप या फेसबुक पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके से पहले भी वेरिफिफिकेशन जरूर करें।
3.विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसी या सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही बुकिंग करें।
ऐसे किसी भी धोखाधड़ी के मामले की शिकायत सायबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने या नेशनल साइबरक्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर करें। जरूरत पड़ने पर “1930” पर कॉल भी कर सकते हैं।