रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
रतलाम,18अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार एक बार फिर गुंडे,बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गए हैं। बीती रात जहां पूरे जिले में काम्बिंग गश्त करते हुए पुलिस ने जिलाबदर,हिस्ट्री शीटर,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों होटलों की चेकिंग की गई, वहीं लंबे समय से फरार 29 स्थाई वारंटियों, 92 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।
17–18 अप्रैल की मध्य रात्रि से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
एसपी अमित कुमार एवं एएसपी राकेश खाखा द्वारा पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर बल को ब्रीफ कर शहर में कांबिंग गस्त हेतु रवाना किया। रात्रि में पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त चेकिंग की गई।
कांबिंग गश्त के दौरान लंबे समय से फरार 29 स्थाई वारंटियों, 92 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।पुलिस टीम द्वारा ढाबों, होटलों, एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई। जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाश चेक किए। चेकिंग के दौरान रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी गई।
एसपी ने किया थानों का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना माणकचौक एवं औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का औचक निरीक्षण भी किया गया। एसपी अमित कुमार द्वारा रात्रि में थाना माणकचौक एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पहुंचकर थाना परिसर, हवालात, मलखाने, रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
यह रहे टीम में शामिल
एएसपी राकेश खाखा एवं प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान, उप पुलिस अधीक्षक अनिल राय, उप पुलिस अधीक्षक शेर सिंह भूरिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई है।