रतलाम: यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एसपी अमित कुमार ने उठाया कदम-सुगम एवं सुचारू यातायात के लिए कई क्षेत्रों में एकांकी मार्ग व्यवस्था लागू… परेशानी से बचने के लिए जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
रतलाम, 13अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा एक और कदम उठाया गया है। पुलिस द्वारा सुचारु और सुगम यातायात के लिए कई क्षेत्रों में एकांकी मार्ग व्यवस्था लागू की गई है।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण किया। शहर के मुख्य बाजार डालुमोदी बाजार, माणकचौक, नौलाईपुरा, तोपखाना,कसारा बाजार, घांसबाजार, गणेश देवरी, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, धान मंडी,लोहार रोड, सैलाना बस स्टेण्ड, राम मंदिर आदि क्षेत्रों में यातायात अवरुद्ध न हो और जाम कि स्थिति नहीं बने, इसलिए एंकांकी मार्गो की कार्ययोजना बनाई गई है। एकांकी मार्ग व्यवस्था को लागू भी कर दिया गया है।
इस तरह रहेगी व्यवस्था
एकांकी मार्ग नं.01-
सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश डालुमोदी बाजार से गणेश देवरी की ओर रहेगा। ये सभी वाहन गणेश देवरी से डालुमोदी बाजार की ओर प्रतिबंधित रहेगें।


