रतलाम: बाइक पर हो रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, 3 किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,5अप्रैल(खबरबाबा.काम)। नामली पुलिस ने बाइक पर अफीम ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 किलो अफीम बरामद की गई है, जिसका मूल्य 7 लाख 50 हजार रुपए के लगभग है।
एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। निर्देशों के पालन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली पी.आर. डावरे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर महु नीमच फोरलेन रोड़ बड़ौदा फंटा पर मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपीगण कुशालसिंह पिता सवसिंह 23 वर्ष निवासी आनंदगढ थाना आलोट जिला रतलाम एवं गोपालसिंह पिता चत्तरसिंह सोलंकी 32 वर्ष निवासी अरवलिया सोलंकी थाना आलोट जिला रतलाम के कब्जे से 03 किलोग्राम अफीम किमती 7,50,000 रूपये करीबन मिलने पर विधिवत जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपीयों से अफीम लाने ले जाने के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका