रतलाम: जिले में जोरदार बरसे बदरा…रतलाम में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश दर्ज, जानिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों कहां तक पहुंचा बारिश का आंकड़ा
रतलाम,21अगस्त(खबरबाबा.काम)। बुधवार शाम को हुई जोरदार बारिश ने पूरे जिले को तर-बतर कर दिया है। पीछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक रतलाम शहर में सर्वाधिक चार इंच बारिश दर्ज की गई है। शाम को हुई जोरदार बारिश में शहर में कई जगह पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली।

कहीं ज्यादा तो कहीं कम के साथ बाजना को छोड़कर जिले के सभी विकासखंड में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों को देखा जाए तो अभी तक सबसे कम बारिश ताल में हुई है। बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश रतलाम में हुई है।
गुरुवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे में आलोट में पौन इंच, जावरा में 17 मिमी., पिपलोदा में पौन इंच, ताल में 17 मिमी., बाजना में 0mm, रतलाम में 4 इंच लगभग, रावटी में 1 इंच से अधिक और सैलाना में लगभग 1 इंच बारिश दर्ज की गई है।
अभी तक हुई बारिश की बात करें तो आलोट में 22 इंच के लगभग, जावरा में 28 इंच से अधिक, ताल में 16 इंच, पिपलौदा में 31.5 इंच से अधिक,बाजना में 20.5 इंच , रतलाम में 29 इंच से अधिक, रावटी में 35.5 इंच से अधिक और सैलाना में सबसे अधिक 47.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में औसत रूप से 28.5 इंच के लगभग बारिश दर्ज हुई है।













