रतलाम,10जनवरी(खबरबाबा.काम)। बाजना की विदेशी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब मोटरसाइकलों के जरिये दूसरी जगह बेचने के लिए ले जाई जाने की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान गौरव तिवारी विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने प्रभावी कार्रवाई कर एक ही दिन में तीन मोटरसाइकलों को अवैध रूप से शराब ले चार लोगों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से एक लाख से ज्यादा कीमत की तीन मोटरसाइकलें सहित शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को बाजना की विदेशी शराब दुकान से शराब का अवैध परिवहन होने की सूचना मिली। इस पर एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी शराब दुकान से अन्यंत्र बेचने के लिए परिवहन की जा रही मदिरा पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की। विशेष टीम ने कुशलगढ़ रोड पर पहुंचकर सरस्वती स्कूल के सामने से चार लोगों को अवैध तरीके से विक्रय के लिए मदिरा का परिवहन कर ले जाते पकड़ा। जबकि दो लोग फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने प$कड़ाए युवकों के पास से 73 लीटर से ज्यादा देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की जिसमें सुपर मास्टर अंग्रेजी शराब के कुल 20 क्वार्टर, बेग पाईपर विस्की अंग्रेजी शराब के 14 क्वार्टर, एमडी रम के 46 क्वार्टर, लेजेन्ड विस्की के 20 क्वार्टर, पॉवर कुल कंपनी की बीयर 6 पेटी तथा 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा की जब्त की। जब्त शराब 23 हजार 920 रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब परिवहन में उपयोग में लाई जा रही तीन मोटरसाइकलें कीमती 85 हजार कीमत की जब्त की है।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा जिसमें बाबूलाल निवासी गवालगढ़, डूंगरसिह निवासी पाडलिया, अनिल निवासी गढ़ीकमना, तथा नंदकिशोर गढ़ीगमना है। पुलिस पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार संजय सहित मदिरा उपलब्ध कराने वाले रतलाम के लाला नामक युवक की तलाश कर रही है। बहरहहाल, बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ 34(2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
देशी शराब के ठेके के पीछे से भी पकड़ा
उधर, कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मुंडलाराम में देशी शराब के ठेके के पीछे से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़ाए युवक के पास से 54 बोतल बीयर सहित अंग्रेजी शराब के 21 क्वार्टर जब्त किए। पकड़ाए युवक ने महेन्द्रसिंह निवासी भाटखेड़ी का होना बताया है। पुलिस कालूखेड़ा ने इसके खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया।वहीं शिवगढ़ पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। रावटी फंटे से पवन, बाजना शिवगढ़ रोड स्थित फॉरेस्ट ऑफीस के पास से से दिलीप तथा कुंवरपाड़ा फंटा से प्रभुलाल नामक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने तीनों के पास से 48-48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के क्वार्टर जब्त किए।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह