रतलाम,22मार्च(खबरबाबा.काम)/ तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान का पूरे देश सहित रतलाम में भी पूरा असर देखने को मिला. पीएम के आह्वान पर शाम 5:00 बजते ही आमजन ने शहर में पूरे उत्साह के साथ थालियां और तालियां बजाकर इस मुश्किल घड़ी में भी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे वीरों का आभार प्रदर्शन किय. सरकारी गाड़ियों ने भी 5 बजते ही सायरन बजाए.

हालांकि लोकहित और जनस्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनता का शो का समय बड़ा कर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर दिया है. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह से ही शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने घरों में ही रहे .इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी के साथ ही शासकीय अमला शहर में भ्रमण करता रहा ,वहीं शहर की सड़कों को केमिकल से सैनिटाइज करने का कार्य भी किया गया.
जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारु होना जरुरी
जनता कर्फ्यू के एक दिन पूर्व शनिवार शाम को दुकानें बंद करने से लोगों को जरूरी वस्तुओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं दूध को लेकर भी आमजन परेशान हुए.जनता कर्फ्यू के दौरान सभी ने जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू करने की आवश्यकता जताई.जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान देते हुए दूध की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. प्रशासन ने दूध दवाई और खाने-पीने की वस्तुएं सभी को सुचारु रुप से मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाना शुरु कर दी है.
पांच बजते ही गूंजी तालियां,थालियां और सायरन
जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार शाम को 5:00 बजते ही पीएम मोदी के आह्वान के अनुसार लोग अपने घरों की बालकनी, छतों और बरामदे में आ गए. सभी ने तालियां और थालियां सहित शंख बजाकर उन लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया जो कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इस दौरान सरकारी वाहनों पर लगे सायरनों को भी लगातार बजाया गया. देश और शहर में इस तरह का नजारा पहली बार देखने को मिला.
Trending
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
