रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस ने कंजरों के डेरों पर दबिश देकर ट्रक कटिंग और मोटर साइकल चोरी की वारदात में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की मोटर साइकल सहित पचास हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार अन्य मामलो में भी आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।
जावरा ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी एम.पी.सिंह परिहार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन रोड पर चलते ट्रकों से कटिंग कर माल चोरी करने की शिकायतें आ रही थी। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने एएसपी प्रदीप शर्मा, राजेश सहाय और सीएसपी दीपक कुमार शुक्ला के मागदर्शन में टीम का गठन किया था। जांच के दौराम मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कंजरों के डेरों में दबिश देकर आरोपी महेश पिता जीवन निवासी उकेडिया कंजरडैरा और राजकुमार पिता जगदीश निवासी उकेडिया कंजर डैरा को पकड़ा। पुछताछ में आरोपियों ने 28 नवम्बर 17 की रात्री में ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 जी.एफ. 1131 में से कटिंग कर फरियादी सत्यनारायण पिता वरदीचन्द नायक निवासी कुकडेश्वर के ट्रक में से मच्छरदानी बनाने वाले नेट के कपडे की गठान कीमती 10,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया, वहीं 29 नवम्बर 17 को जनता परिसर के बाहर जावरा से फरियादी दिलीप शर्मा निवासी अरोलियाजस्सा थाना उन्हेल जो कि अपने दोस्त की शादी में जावरा आया कि मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 13 डी.एस. 9679 चोरी करना भी स्वीकार किया, जिसकी किमत 40 हजार रुपए के लगभग है। आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में जावरा ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी एम.पी.सिंह परिहार, उनि सुशील पाठक चौकी प्रभारी सरसी, उनि बी.के. दुबे, उनि आर.एन.सिंह, सउनि जे.सी. हाडा, सउनि टी.एम.सांखला , सउनि फिरोज कुरेशी, सउनि यू.बी. राय, प्र.आर. दिनेश भदोरिया, प्र.आर. भारतसिंह, आर.घनश्याम नागर, आर. अजय दुबे, आर. प्रेमसिंह, आर. श्रवणकुमार, आर. चैनराम, आर. हर्षवर्धन, आर. जगवीरसिंह, आर. खीमसिंह, आर. रमेशचन्द, आर. राजसिंह, आर. होकमसिंह की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
