रतलाम,12 जनवरी(खबरबाबा.काम)। फाइनेंशियल कंपनी के कर्मचारियों से लूट के मामले में करीब 1 महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड और 2 अन्य फरार आरोपियों को धरदबोचा है। मास्टर माइंड ने साथियों के साथ मिलकर मलेनी नदी के पास 4 अगस्त को और बड़ायलामाताजी रोड पर 3 अक्टूबर को वारदात करने की बात भी कबूल की है। आरोपियों ने पहली लूट की घटना के बाद नई बाइक भी खरीदी थी जिसे दूसरी लूट में इस्तेमाल भी किया। पुलिस ने बाइक को भी जप्त कर लिया है।
शुक्रवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूप पर पत्रकार वार्ता में एसपी अमित सिंह ,एएसपी राजेश सहाय और एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को ग्राम बड़ौदा फंटा व मेवासा गांव के नाले के पास शाम को महेंद्र फाइनेंस के हाकिमवाड़ा निवासी हेमेंद्रसिंह सिसोदिया और जावरा निवासी स्वदेश पंवार बाइक पर 4 लाख 18 हजार रुपए कलेक्शन कर रतलाम लौट रहे थे। फंटे पर बाइक पर सवार दो बदमाश रोंग साईड से आए और कर्मचारियों को लात मारकर गिरा दिया एवं बैग छीनकर भाग निकले। बैग में 4 लाख 18 हजार रुपए रखे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एएसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एसडीओपी ग्रामीण संजीव मूले, एसडीओपी डीआर माले के निर्देशन में थाना प्रभारी नामली पुलिस और पिपलौदा थाना प्रभारी आरसी भाटी की टीम गठित की गई थी। पूछताछ में हुए खुलासे और लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार को 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसमें परमानंद पिता समरथ निवासी चौरासीबड़ायला जो गैंग का मुख्य सरगना है। राजकुमार पिता बंसीलाल पाटीदार निवासी मावता और सुखदेव पिता मांगीलाल गायरी निवासी मावता हैं।
ये वारदात भी कबूली
परमानंद से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर की वारदात के पहले भी इसी गैंग ने मिलकर जिले में दो अन्य वारदात को भी अन्जाम दिया था। इसमें 4 अगस्त 17 को मलेनी नदी के पुलिया के पास कार पंचर होने पर कार चालक व उसमें बैठी महिला के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर और 28 हजार रुपए लूट लिए थे। घटना में फरियादी हाजी रमजान पठान ने नामली थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके अलावा 3 अक्टूबर 17 को पिपलौदा थाना अन्तर्गत बड़ायलामाताजी और नांदलेटा के बीच तीन बदमाशों ने मोटर साइकल खड़ी करके मुंह पर कपड़ा बांधकर माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी कमल को लात मारकर गिराया था और फिर उससे मारपीट की। कमल का बैग छीनकर भाग निकले थे। पिपलौदा थाने पर कमल करण मालवीय ने प्रकरण दर्ज करवाया था।
ये आरोपी पहले से थे गिरफ्त में
पुलिस ने राधेश्याम पिता शंकरलाल मकवाना ग्राम बछोडिय़ा, संतोष उर्फ रामसिंह पिता दुलेसिंह तंवर निवासी हल्दूनी, संतोष पिता बद्रीलाल राठौर निवासी रणायरा, अशोक पिता भगवतीलाल कुमावत निवासी ग्राम मावता को पहले गिरफ्तार कर लिया था। इसी गैंग के राधे उर्फ राधेश्याम पिता गोवर्धन निवासी मावता और कान्हा उर्फ कन्हैयालाल निवासी मावता अब भी फरार हैं।
Trending
- रतलाम पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान में बड़ी सफलता-14 वर्ष पूर्व लापता हुई नाबालिक बालिका को खोज निकाला, इंदौर से किया बरामद,1 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
