रतलाम,13 मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलौदा तहसील के ग्राम नांदलेटा में मंगलवार सुबह मलेनी नदी के किनारे एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में जा रहे ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जावरा पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नांदलेटा में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मलेनी नदी के किनारे एक अज्ञात महिला की नग्न अवस्था में पड़ी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पिपलोदा थाना प्रभारी आरसी भाटी सूचना पर टीम के साथ मौके पर पंहुचे और पंचनामा बनाने के साथ वहां सुराग भी तलाशे। बहुत देर मशक्कत के बाद भी वहां से पुलिस को ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया। श्री भाटी के अनुसार महिला के शरीर पर वैसा ही टैटू गुदा हुआ है जैसा आमतौर पर आदिवासी समाज की महिलाएं गुदवाती हैं। दाहिने हाथ पर भी वैसा ही चिन्ह बना है और कृष्ण नाम भी लिखा हुआ है। देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन आसपास के सभी थानों पर उसकी शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस गुमशुदा और अन्य मामलों में महिला की शिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है। मर्ग कायम कर लिया गया है।
Trending
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी
- रतलाम: खेत में छुपा कर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर जब्त की, आरोपी और उसके साथी मौके से भाग निकले