रतलाम, 3 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर पद्भार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्होने श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। बाद में श्रीमती चौहान कलेक्टोरेट पहंची और विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के बाद चार्ज लिया। नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान सोमवार रात को भोपाल से रतलाम पहुंची। सर्कीट हाउस पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंगलवार सुबह करीब साढे दस बजे श्रीमती चौहान श्रीकालिका माता मंदिर पहुंची और दर्शन किए। यहां उनके साथ एसडीएम अनिल भाना थे। कलेक्टर कुछ देर श्री कालिका माता मंदिर की सीढियों पर बैठी, जहां उन्हे श्री कालिका माता मंदिर, झाली तालाब आदि के बारे में एसडीएम श्री भाना ने जानकारी दी।
पहले किया निरीक्षण
श्री कालिका माता मंदिर से नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान कलेक्टोरेट पहुंची, जहां जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम डां. कैलाश बुंदैला, ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय , तहसीलदार अजय हिंगे ने उनका स्वागत किया। चार्ज लेने के पहले नवागत कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होने कलेक्टर कार्यालाय के विभिन्न विभागों के साथ ही एसडीएम कार्यालय, तहसील आफीस, अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला ने उन्हे निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों से संबधित जानकारी दी। निरीक्षण के बाद नवागत कलेक्टर ने प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा से चार्ज लिया।
योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाएगा
चार्ज लेने के बाद मीडिया से चर्चा मे नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रदेश शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और योजना का उद्देश्य परा करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा, इसके अलावा वे रतलाम की विशेषताओं और अन्य जानकारियां लेगी उसके बाद यहां की जरुरतों के हिसाब से अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगी। नवागत कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष चुनाव भी होने है, इसलिए निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होने कहा कि जिले में कौमी एकता बनी रहे यह उनका प्रयास रहेगा। इंदौर से आई श्रीमती चौहान ने कहा कि वे नगर निगम के माध्यम से शहर में कमजोर भवनों के सबंध में सर्वे कराकर कमजोर भवनों को चिन्हीत कराने का कार्य करेगी, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सकें और इंदौर जैसी घटनाओं को रोका जा सकें। नवागत कलेक्टर ने कहा कि गोल्ड पार्क और अन्य योजनाएं समय पर पुरी हो इसके लिए भी वे प्रयास करेगी।
पदभार ग्रहण करती नवागत कलेक्टर
श्रीकालिका माता मंदिर परिसर में नवागत कलेक्टर को जानकारी देते एसडीएम श्री भाना।
Trending
- रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई – नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का खुलासा… बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा -“हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।”
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
