रतलाम,14 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम केन्द्र, विरियाखेडी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर डा. श्रीमती सुनीता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष महेन्द्र गादिया, मनोहर पोरवाल थे।
कार्यक्रम में विधायक श्री काश्यप ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों को बताते हुए कहा कि बाबा सा. का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है। बाबा सा. ने विचार सदैव प्रासंगिक हैं। आज बच्चे बाबा सा. के विचारों को समझें और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें।
महापौर डा. यार्दे ने कहा कि बाबा सा. की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और वृद्धजनों को एक जगह देखना काफी सुखद् है। बुजुर्गों का आशीर्वाद हो तो सब अच्छा होता है। बाबा सा. द्वारा किये गये कार्य सराहनीय हैं। हम सभी एकजुट होकर बाबा सा. के पदचिन्हों का अनुसरण करें। आपने कहा कि सभी सामाजिक समरसता को अपनाते हुए आगे बड़े और प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपनों को पूरा करने में सहयोग करें।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात कि है कि हम बाबा सा. डा. भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरुषों की छोटी-छोटी बातों से बच्चों को अवगत कराएं जिससे भावी पीड़ी भी देश में योगदान करने वाले व्यक्तियों के बारे में परिचित हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता की स्थापना करना बहुत जरुरी है। जब जीवन में सामाजिक समरसता होगी तो शांति, सहिष्णुता तथा समानता की भावना अपने आप आ जाएगी।
प्रारम्भ में अतिथियों ने डा. भीमराव अम्बेडकर तथा महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। वहीं नि:शुल्क आयुर्वेद निदान शिविर में डा. इंतखाब मंसूरी तथा डा. विश्वास उपाध्याय द्वारा बच्चों तथा बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। इस अवसर पर मूक-बधिर तथा मंद बुद्धि विद्यालय सहित विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। कलापथक दल द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए चेयर रेस, लंगड़ी दौड आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत महिला व पुरुषों को भी प्रमाण पत्र व अन्य वस्तुएं भेंट कर सम्मानित किया गया।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश