रतलाम,14 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम केन्द्र, विरियाखेडी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर डा. श्रीमती सुनीता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष महेन्द्र गादिया, मनोहर पोरवाल थे।
कार्यक्रम में विधायक श्री काश्यप ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों को बताते हुए कहा कि बाबा सा. का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है। बाबा सा. ने विचार सदैव प्रासंगिक हैं। आज बच्चे बाबा सा. के विचारों को समझें और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें।
महापौर डा. यार्दे ने कहा कि बाबा सा. की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और वृद्धजनों को एक जगह देखना काफी सुखद् है। बुजुर्गों का आशीर्वाद हो तो सब अच्छा होता है। बाबा सा. द्वारा किये गये कार्य सराहनीय हैं। हम सभी एकजुट होकर बाबा सा. के पदचिन्हों का अनुसरण करें। आपने कहा कि सभी सामाजिक समरसता को अपनाते हुए आगे बड़े और प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपनों को पूरा करने में सहयोग करें।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात कि है कि हम बाबा सा. डा. भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरुषों की छोटी-छोटी बातों से बच्चों को अवगत कराएं जिससे भावी पीड़ी भी देश में योगदान करने वाले व्यक्तियों के बारे में परिचित हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि समाज में सामाजिक समरसता की स्थापना करना बहुत जरुरी है। जब जीवन में सामाजिक समरसता होगी तो शांति, सहिष्णुता तथा समानता की भावना अपने आप आ जाएगी।
प्रारम्भ में अतिथियों ने डा. भीमराव अम्बेडकर तथा महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। वहीं नि:शुल्क आयुर्वेद निदान शिविर में डा. इंतखाब मंसूरी तथा डा. विश्वास उपाध्याय द्वारा बच्चों तथा बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। इस अवसर पर मूक-बधिर तथा मंद बुद्धि विद्यालय सहित विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। कलापथक दल द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए चेयर रेस, लंगड़ी दौड आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत महिला व पुरुषों को भी प्रमाण पत्र व अन्य वस्तुएं भेंट कर सम्मानित किया गया।
Trending
- रतलाम: उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे सड़क मार्ग में आंशिक संशोधन को लेकर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की सीएम से चर्चा…सीएम ने कहा प्रदेश शासन किसानों व व्यापारियों के साथ अन्याय नही होने देगा
- रतलाम: शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन रतलाम में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन,45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से किया गया रक्तदान
- रतलाम: महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ,10 टीमों के मध्य 8 दिन तक अंतरराष्ट्रीय पैटर्न पर होंगे मुकाबले
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा