रतलाम, 3 मई(खबरबाबा.काम)। मई माह के प्रथम सप्ताह तक भी निगम का बजट सम्मेलन नहीं हो पाया है, नाही अभी तक इसको लेकर कोई तारीख निश्चित हुई है। बजट सम्मेलन को लेकर अब भाजपा पार्षद शहर विधायक से हस्तक्षेप की मांग कर रहे है। भाजपा पार्षद एवं जनकार्य समिति के पूर्व प्रभारी अरूण राव ने शहर विधायक तथा प्रदेश योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप को पत्र लिखकर नगर निगम के बजट तथा साधारण सम्मेलन के आयोजन हेतु अपने प्रभाव का उपयोग करने की मांग की है ।
पत्र में श्री राव ने लिखा है कि बजट के अभाव में शहर के सारे प्रस्तावित विकास कार्य ठंडे बस्ते में चले गए है । सिवरेज सिस्टम के नाम पर निगम के जिम्मेदारों ने पिछले 3 वर्षो से सड़कों के निर्माण कार्य रोक रखे थे अब कुछ क्षैत्रों में सिवरेज कार्य सम्पन्न होने के बावजूद बजट पारित न होने के चलते सड़कों के निर्माण की फाईल निगम में अटकी पड़ी है । यही नहीं नामांतरण, लीजरेंट और निगम भूखंडो की रजिस्ट्रीयाँ भी महिनों से निगम सम्मेलन के अभाव में अटकी पड़ी है ।श्री राव ने कहा कि बजट को लेकर निगम की लापरवाही का खामीयाजा शहर की जनता तथा जनप्रतिनिधि भुगतने को मजबूर है । भाजपा पार्षद ने कहा कि वर्तमान परिषद के गठन से लेकर परिषद के कार्यकाल के 75प्रतिशत हिस्से के पूरा हो जाने के बाद भी अगर शहर की जनता धुल खाने को मजबूर है तो वह हमारे लिए दुखद है । पत्र में श्री राव ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है ऐसे में शहर से जुड़े जनहित के कार्यबाघित होना भाजपा के लिए चिंताजनक है ।भाजपा पार्षद ने पत्र की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह , प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत , संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती माया सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष, निगम महापौर, निगम अध्यक्ष को भी प्रेषित की है ।
—————
Trending
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरी,7 लाख रुपए ले उड़ा बदमाश,एसपी अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई चार टीआई की टीम