रतलाम,7मई (खबरबाबा.काम)। करीब एक सप्ताह पूर्व बाजना में हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेम प्रसंग में युवती से मिलने गया था। महिला ने उसे देख लिया था, जिसके चलते उसने कुल्हाड़ी से उसकी नृशंस हत्या कर दी।
मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को रात में बाजना निवासी एतरीबाई की हत्या हुई थी। उसके बेटे ने बताया था कि वह पड़ोसी की छत पर सो रहा था, जबकि मां घर के बाहर खाट पर सोई थी। पिता मजदूरी के लिए राजस्थान में थे। सुबह शोर से जागा तो मां का शव पड़ा था। गले पर धारदार हथियार के दो निशान थे और हाथ का पंजा भी कटा हुआ था। मामले में एसपी अमित सिंह, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एसडीओपी मानसिहं चौहान के निर्देशन में निरीक्षक आनन्द भाबौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अंधा कत्ल होने से शुरुआत में टीम को दिशा नहीं मिली। मृतिका के पति मांगीलाल व लड़के ओमप्रकाश से पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी बहादुर पिता सुखराम 23 वर्ष अधिकांशत: रातो में उनके घर आया करता था। कभी कभी बहाने से यहीं सो भी जाया करता था।
बहादुर पर पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि मृतिका के एक रिश्तेदार की बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। लड़की से मिलने के वह उनके घर आया करता था। हत्या वाली रात भी वह उसी लड़की से मिलने चुपचाप आया था, लेकिन एतरीबाई की नींद खुल गई। एतरीबाई को लगा कि घर में चोर घुस आया है और वह शोर मचाने लगी। इस पर गुस्से में बहादुर ने उसे धक्का दिया जिससे वह खाट पर गिर पड़ी। बहादुर ने हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से गर्दन पर दो वार कर दिए और इसी दौरान वार रोकने में हाथ आगे बढाने पर हाथ का पंजा भी काट दिया। घटना के बाद बहादुर अपने घर गया और वहां खून से सनी कुल्हाड़ी छुपा दी।
टीम को मिलेगा ईनाम-
अंधे कत्ल की विवेचना में निरीक्षक आनन्द भाबोर, प्रआर प्रभुलाल निनामा, आर नरेन्द्र सिंह, आर सिंह, महेश भंडारी का महत्व पूर्ण योगदान रहा। एसपी ने अच्छा कार्य करने पर नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी