रतलाम,7मई (खबरबाबा.काम)। करीब एक सप्ताह पूर्व बाजना में हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेम प्रसंग में युवती से मिलने गया था। महिला ने उसे देख लिया था, जिसके चलते उसने कुल्हाड़ी से उसकी नृशंस हत्या कर दी।
मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को रात में बाजना निवासी एतरीबाई की हत्या हुई थी। उसके बेटे ने बताया था कि वह पड़ोसी की छत पर सो रहा था, जबकि मां घर के बाहर खाट पर सोई थी। पिता मजदूरी के लिए राजस्थान में थे। सुबह शोर से जागा तो मां का शव पड़ा था। गले पर धारदार हथियार के दो निशान थे और हाथ का पंजा भी कटा हुआ था। मामले में एसपी अमित सिंह, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एसडीओपी मानसिहं चौहान के निर्देशन में निरीक्षक आनन्द भाबौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अंधा कत्ल होने से शुरुआत में टीम को दिशा नहीं मिली। मृतिका के पति मांगीलाल व लड़के ओमप्रकाश से पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी बहादुर पिता सुखराम 23 वर्ष अधिकांशत: रातो में उनके घर आया करता था। कभी कभी बहाने से यहीं सो भी जाया करता था।
बहादुर पर पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि मृतिका के एक रिश्तेदार की बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। लड़की से मिलने के वह उनके घर आया करता था। हत्या वाली रात भी वह उसी लड़की से मिलने चुपचाप आया था, लेकिन एतरीबाई की नींद खुल गई। एतरीबाई को लगा कि घर में चोर घुस आया है और वह शोर मचाने लगी। इस पर गुस्से में बहादुर ने उसे धक्का दिया जिससे वह खाट पर गिर पड़ी। बहादुर ने हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से गर्दन पर दो वार कर दिए और इसी दौरान वार रोकने में हाथ आगे बढाने पर हाथ का पंजा भी काट दिया। घटना के बाद बहादुर अपने घर गया और वहां खून से सनी कुल्हाड़ी छुपा दी।
टीम को मिलेगा ईनाम-
अंधे कत्ल की विवेचना में निरीक्षक आनन्द भाबोर, प्रआर प्रभुलाल निनामा, आर नरेन्द्र सिंह, आर सिंह, महेश भंडारी का महत्व पूर्ण योगदान रहा। एसपी ने अच्छा कार्य करने पर नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना