रतलाम,18दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मानव सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर चलने वाले समाजसेवी स्वर्गीय महेंद्र गादिया को अंतिम विदाई देने के लिए आज जनसमूह उमड़ पड़ा। भारी मन और सजल नेत्रों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर उनके बेटे प्रीतेश गादिया ने मुखाग्नि दी।
59 वर्षीय श्री महेंद्र गादिया का शनिवार रात हृदयाघात से निधन हो गया था। उनके निधन का समाचार सुनते ही शहर में शोक की लहर फैल गई थी। हर कोई इस खबर से स्तब्ध था। रविवार सुबह पैलेस रोड स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। समाजसेवी स्व.श्री गादिया को अंतिम विदाई देने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा।
अंतिम यात्रा त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंची ,जहां उनके बेटे प्रीतेश गादिया ने मुखाग्नि दी। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी भावना व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, श्री अखिल भारतीय जैन श्री संघ के मदन कटारिया, श्री साधुमार्गी जैन श्री संघ के सुदर्शन पिरोदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सुरेंद्र सुरेका, महापौर प्रहलाद पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, विनोद मेहता, , आराधना भवन से हिम्मत गेलडा ,प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन की ओर से राजकमल जैन सहित जैन सोशल ग्रुप, रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय श्री गादिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।