रतलाम,29मार्च(खबरबाबा.काम)। रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रेंज में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी। यातायात व्यवस्था सुधारने पर भी उनका जोर रहेगा।
बुधवार दोपहर को डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मैं पहले पदस्थ रह चुका हूं, इसलिए यहां की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं। पुलिस विभाग की जो प्राथमिकता है वह सभी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी। श्री सिंह ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने की ओर उनका ध्यान रहेगा, ताकि क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके।
डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही। मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।