रतलाम,1अप्रैल(खबरबाबा.काम)। खदान की मिट्टी धंसने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के मामले में तीन के खिलाफ थाने में अपराध कायम हुआ है। आरोप है कि तीनों को पता था कि रेत की खदान धंसने से मौत हो सकती है बावजूद युवक को वहां ले गए थे।
मृतक रावटी थाने के गांव कोटड़ा का कुलदीप उर्फ अंतरसिंह (18) है। मृतक के बड़े भाई रमेश ने रावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोटड़ा के तीन व्यक्ति उसके भाई कुलदीप उर्फ अंतरसिंह को यह जानते हुए भी कोटड़ी मे माही नदी के पास ऐसे रेत की खदान की जगह पर मजदूरी के लिए ले गए जहां पर मिट्टी धंसने से मौत हो सकती थी। मृतक खेत पर काम कर रहा था कि शाम को अचानक खदान की मिट्टी और रेत के धंस गई जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मांगीलाल, मोहन और गुड्डू के खिलाफ उपेक्षापूर्ण तरीके से काम करवाने के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला धारा 304, 34 भादवि में अपराध कायम किया है।
युवक पर जानलेवा हमला, प्रकरण दर्ज
रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाने में जवाहरनगर के तीन युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में अपराध कायम हुआ है।
नयागांव राजगढ़ रहवासी रोहित चन्द्रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात साढ़े नौ बजे के लगभग नयागांव स्थित मंदिर के सामने फरियादी और उसके साथी वीरेन्द्रसिंह के साथ तीन युवकों ने गालियां देकर विवाद किया। इसके चलते युवकों ने जान से मारने की नीयत से चाकू मारा और भाग गए। चाकू के वार से वीरेन्द्रसिंह को चोट आई। तीनों युवकों के खिलाफ 307, 294, 323, 34 भादवि में अपराध कायम किया है।
फिर दो बाइक चोरी
रतलाम। वाहन चोरियां थम नहीं रही है। बदमाश सरवन और जावरा से दो बाइक चुरा ले भागे।
तेली गली सरवन रहवासी जितेन्द्र हाड़ा ने वाहन चोरी की रिपोर्ट पर सरवन थाने में दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी की वारदात 14-15 मार्च के दरम्यान की है। बाइक फरियादी के घर के बाहर खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने मीनापुरा जावरा के गोपाल बैरागी की रिपोर्ट पर वाहन चोरी का केस दर्ज किया है।
फरियादी के मुताबिक बाइक उसके बड़े पापा के घर के बाहर महू-नीमच रोड रतलामी नाका से वाहन चोर चुरा ले भागे। पुलिस ने वाहन चोरी का अपराध कायम कर तलाश शुरू कर दी है।
युवक से पिस्तौल जब्त
रतलाम। एक युवक के पास से जिंदा कारतूस भरी पिस्तौल जब्त की। पुलिस ने युवक से पता लगा रही है कि वह किस नीयत से पिस्तौल लेकर घूम रहा था।
ताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ाया युवक ताल के खारोल मोहल्ला का है। कल शाम को उसे मरमियाखेड़ी रोड के पास से पकड़ा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नाल का देशी कट्टा बारह बोर सहित एक जिंदा राउंड जब्त किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।