
रतलाम,11अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर और जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गंभीरता से लिया है। पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।
पिछले लंबे समय से जिले में लगातार वाहन चोरी की वारदात हो रही है। शहर हो या ग्रामीण अंचल वाहन चोर हर जगह सक्रिय है। छुटपुट मामलों को छोड़ दें तो वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस को अभी तक बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है।
नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लिया है और सभी थाना प्रभारियों को इसके लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण लगाने और वाहन चोरों को पकड़ने के लिए कहा है। रात्रि गश्त भी और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुराने वाहन चोरों की तलाश
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को उन सभी पुराने वाहन चोरों को तलाशने के लिए कहा है जो पिछले समय में जेल से रिहा हुए है। पुलिस इनकी लोकेशन भी ट्रेस कर रही है। पुराने वाहन चोरों पर पुलिस की विशेष नजर है। उम्मीद जताई जा रही है कि नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में पुलिस को वाहन चोरों को पकड़ने बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।