रतलाम,11अप्रैल(खबरबाबा.काम)। प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जयाकिशोरीजी द्वारा शहर के समीप ग्राम कनेरी में कल 12 से 18 अप्रैल तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा ।
कथा के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा ग्राम कनेरी में आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ तैयारियो का जायजा लिया एवं आयोजको से चर्चा की । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभा मे आने वाले श्रोताओ के आने जाने वाले मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया । इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजुद रहे। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा आयोजन स्थल से संबधिंत थाना प्रभारी एवं अधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे एंव यातायात प्रभारी को मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।