रतलाम,11अप्रैल(खबरबाबा.काम)। परम पूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव महत्तम महोत्सव पूरे भारतवर्ष में ज्ञान ध्यान तप त्याग व सामाजिक कार्यों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत रतलाम समता युवा संघ द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।
शिविर संयोजक रितेश नागोरी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि समता युवा संघ रतलाम द्वारा सभी जन निरोगी बने इस लक्ष्य को आत्मसात करते हुए आरोग्यम प्रकल्प के अंतर्गत यह विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर श्रेणिककुमार मूणत व गौरव चपरोत की पुण्य स्मृति में लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा के सहयोग से समता अतिथि भवन घास बाजार पर आयोजित किया गया ।
इस शिविर में 205 मरीजों का नेत्र परीक्षण व परामर्श प्रदान किया गया व साथ ही नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस शिविर में चयनित मोतियाबिंद मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन समता युवा संघ रतलाम द्वारा जावरा ले जाकर करवाया जाएगा।
प्राणी मात्र के कल्याण की उत्कृष्ट भावना के साथ युवा संघ द्वारा शिविरार्थी मरीजों को इस भीषण गर्मी में पक्षियों के पानी हेतु सकोरो का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ की गई। शिविर पूर्व कार्यक्रम में लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा से पधारे डॉक्टर दिनेश नागदा, विपुल पवार व टीम का बहुमान व स्वागत उपस्थितजनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री साधुमार्गी जैन संघ महामंत्री दसरथ बाफना, मध्यप्रदेश अंचल राष्ट्रीय मंत्री कमल पिरोदिया, रतलाम महत्तम प्रभारी विनोद मेहता, महिला मंडल अध्यक्ष किरण चंडालिया, मंत्री सुधा बोहरा बहु मंडल अध्यक्ष प्रीति मूणत मंत्री,पूजा मूणत,अरुण चपरोत ,रखब चंद नागोरी, संजय चपरोत, मदनसिंह, प्रकाश बोहरा, समता युवा संघ पूर्व अध्यक्ष राकेश मोगरा, राहुल जैन, निलेश मूणत, कमल धम्मानी , संजय घोटा, प्रीतेश गादिया , अमित मेहता, निर्मल भंडारी, अंशुल मूणत, निमिष पिरोदिया, पियूष मेहता, अंकित लसोड़, राजीव जैन, दिलीप नागोरी व संघ के अनेक सदस्यगण एवं समता युवा संघ के युवा साथियों की उपस्थिति रही। सफल शिविर आयोजन हेतु समता युवा संघ अध्यक्ष पंकज मूणत व मंत्री पवन गौरेचा द्वारा सभी की सेवाओं व सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। उपरोक्त जानकारी संघ के प्रीतेश गादिया द्वारा दी गई।