रतलाम,11अप्रैल(खबरबाबा.काम)। सिख पंथ के नवें गुरु तेगबहादुरजी के प्रकाश पर्व के अवसर तथा नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शास्त्री नगर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया, जिसकी मंगलवार को समाप्ति हुई।
इस दौरान लुधियाना से आए प्रसिद्ध कीर्तनी भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी एवं साथियों ने “देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभु टरू, न डरो अरि सो जब जाए लड़ो, निश्चय कर अपनी जीत करो” व “अउखी घड़ी न देखण देई अपना बिरदू संमाले”… “कोई बोले राम राम” …आदि शबद प्रस्तुत किए। इस दौरान समिति द्वारा श्री गुरु सिंह सभा न्यू रोड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बग्गा ,गुरुद्वारा श्री रामदास दरबार इंद्रा नगर के सरदार कश्मीर सिंह ,गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार देवरा देव नारायण नगर सरदार दारा सिंह तथा स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुमन दीदी के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया। समिति ने रागी जत्थे का भी सम्मान किया।
अरदास ज्ञानी मानसींग ने की। समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ,उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा ,कोषा अध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, सदस्य हरजीत चावला, हरजीत सलूजा, धर्मेंद्र गुरु दत्ता ,प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी, मनीषा ठक्कर सहित समाज जन मौजूद थे। अंत में गुरु का लंगर अटूट वरताया गया।