रतलाम,13अप्रैल(खबरबाबा.काम)। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात की मुख्य वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया को रतलाम के लिए आमंत्रण देना था।
भाजपा नेता निमिष व्यास ने भोपाल जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को रतलाम आने का निमंत्रण दिया और बड़ी सहजता से श्रि सिंधिया ने आमंत्रण स्वीकार किया और आश्वस्त किया कि वह जल्द ही रतलाम आएंगे।
निमिष व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रतलाम आने का वादा किया है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी उपस्थित रहे।