नई दिल्ली,30अप्रैल2023।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने आज रेडियो के जरिए 100वीं बार 140 करोड़ लोगों के साथ संवाद किया।
हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी मन की बात के जरिए देश दुनिया के लोगों से संवाद करते हैं। 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ मन की बात कार्यक्रम का आज अपना 100वां एपिसोड पूरा हुआ। इस 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई थी। इस एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में हुआ। वहीं यूपी में भी मन की बात को सुनने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। पूरे प्रदेश में 55 हजार सेंटर बनाए गए हैं जहां लोग मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे।
पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए बीजेपी ने भी खास तैयारी की थी। सांसद, विधायक, मंत्री सब अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे।
‘सेल्फी विद डॉटर बड़ा अभियान बना’
पीएम मोदी ने सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र करते हुए कहा, ये देश से लेकर विदेश में बहुत चला। ये सेल्फी का मुद्दा नहीं था, ये बेटियों से जुड़ा था जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया। इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था।
2014 में दिल्ली आने के बाद खाली-खाली महसूस करता था- पीएम मोदी
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो वहां सामान्य जन से मिलना-जुलना स्वाभाविक रूप से हो ही जाता था। लेकिन 2014 में दिल्ली आने के बाद मैंने पाया कि यहां का जीवन तो बहुत अलग है। शुरूआती दिनों में कुछ अलग महसूस करता था, खाली-खाली महसूस करता था। ‘मन की बात’ ने मुझे इस चुनौती का समाधान दिया, सामान्य मानवी से जुड़ने का रास्ता दिया।
“मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया”
100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है।”
मन की बात मेरे लिए पूजा और व्रत की तरह: पीएम मोदी
मन की बात में लोग पूरे देश से जुड़े। पीएम ने कहा कि मन की बात सकारात्कमता का पर्व बना गया। उन्होंने कहा कि मन की बात दूसरों के गुणों को सीखने का माध्यम है। इसके जरिए मैं आम जनता से जुड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूजा और व्रत की तरह है।
‘मन की बात’ से देश के हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़- पीएम मोदी
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “‘मन की बात’ कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े। हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़।”
मन की बात के 100वें एपिसोड बोले पीएम- आपके पत्र पढ़कर कई बार भावुक हुआ
मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात करोड़ों भारतीयों के मन की बात है। पीएम ने कहा कि मुझे आपकी हजारों चिट्ठियां मिलीं। आपके पत्र पढ़कर कई बार भावुक हुआ।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई
दुनियाभर के कई कारोबारी भी मोदी के मन की बात सुनते हैं। आज मन की बात के सौवें एपिसोड के खास मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “मन की बात ने महिलाओं के आर्थिक, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर विकास के क्षेत्र में जागरूक किया है।”