रतलाम,20जून(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिला शाखा रतलाम द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
इससे पूर्व गुलाब चक्कर पर जिले के पटवारी एकत्रित हुए और रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। रैली को हरी झंडी मध्य प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं संयुक्त मोर्चा संघ के द्वारा दिखाई गई। रैली कलेक्टोरेट पहुंची जहां पटवारी संघ ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पटवारियों की प्रमुख मांगे
1. पटवारियों की वेतनमान ग्रेड पे 2800 की जाए।
2. समयमान वेतनमान विसंगति दूर की जाए।
3. पटवारियों को देंय विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी की जाए।
4 पदोन्नति व समान कार्य समान वेतन दिया जाए।
5 आवश्यक संशाधन उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।
यह रहे मौजूद
रैली पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार मध्यप्रदेश पटवारी संघ के संभाग अध्यक्ष हेमंत सोनी , अनुभाग अध्यक्ष सतीश राठौर , रामेश सोलंकी , राजेश रावल , तहसील अध्यक्ष दयाराम गुर्जर , मयूर सूर्यवंशी , भूपेंद्र चावड़ा , मनोज मंडलोई , रितेश सांसरी , प्रभु गरवाल , ओंकार भूरिया , ईश्वरसिंह चंद्रावत गौरव वारिया व संरक्षक संतोष राठौर , अशोक योगी, राजेश उपाध्याय , ध्रुवलाल निनामा , रमेश बैरागी के नेतृत्व के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें जिले के संयुक्त मोर्चा रतलाम की और से तेजपालसिंह राणावत , शरद शुक्ला , आराधना निगुड़कर, चौधरी चरणसिंह , वीरेंद्र गामड़ ,शांतिलाल बोस , नरेंद्र जाट , शैतानसिंह राठौर व भगवा स्वयं सेवक के प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल जैन ,जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित जिले के लगभग 250 पटवारी सम्मिलित हुए।