रतलाम,14सितंबर(खबरबाबा.काम)। एक बार फिर से रतलाम का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। एनआईए रांची से मिली सूचना पर रतलाम पुलिस और प्रदेश एटीएस ने जिले के आलोट से एक युवक को गिरफ्तार कर NIA को सौंपा है। युवक के पास से आईएसआईएस के चिन्ह वाला काला झंडा, मोबाइल, कई तरह की सिम, एवं अन्य आपत्तीजनक सामग्री भी जप्त हुई है।
एसपी राहुल लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईए रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आईएसआईएस से कनेक्शन वाले फहजान अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। फहजान ने पूछताछ में उसके संपर्क में रतलाम जिले के राहुल पिता बाबूलाल सैन के बारे में बताया। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद NIA के अधिकारी रतलाम पहुंचे। गुरुवार सुबह एसपी राहुल कुमार लोढा और एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही की गई। टीम ने आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए को सौंपा गया युवक
पकड़े गए राहुल सैन के पास से कुछ सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), कागज की पर्ची, चाकू आदि मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार किया गया। रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक एनआईए अभिषेक, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि जोरावर सिंह एएसआई अशोक चौहान, आर अंकित काला, आर. महेंद्र सिंह, आर शुभम भाटी, म.आर. अनिता जाटव, उनि शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर की भूमिका रही।
रतलाम पुलिस करेगी संपर्कों की जांच
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने जो बताया उसके अनुसार आरोपी युवक को 2014 में आईएसआईएस के बारे में पता चला था। इसके बाद उसने इसे फॉलो करना शुरू किया। बाद में वह रांची में पकड़ाए गए फहजान के संपर्क में आया। एसपी के अनुसार आरोपी युवक सोशल मीडिया पर नाम बदलकर एक्टिव था। अब एनआईए की टीम युवक से पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल करेगी। एसपी राहुल लोढा ने बताया कि रतलाम पुलिस भी आरोपी युवक के बारे में अपने स्तर पर पता करते हुए इस बात की जांच करेगी कि देश विरोधी गतिविधि में उसके संपर्क में कोई अन्य तो नहीं है।