रतलाम, 18जुलाई(खबरबाबा.काम)। रतलाम शहर के लिए बुधवार को दिल्ली से बड़ी खुशखबरी आई ।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने रतलाम मेडिकल कॉलेज को लेटर आफ परमिशन जारी कर दिया है जिसके बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह से मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक सत्र शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है
जानकारी के अनुसार रतलाम में मेडिकल कॉलेज के इस सत्र से शुरू होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से उहापोह स्थिति बनी हुई थी ।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के पूर्व में हुए निरीक्षण में मान्यता को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। जिसके बाद शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने संसाधनों की पूर्ति कराते हुए एमसीआई की टीम के पुनर्निरीक्षण के प्रयास किए ।पिछले दिनों एमसीआई की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया था ।इसके बाद से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर कुछ उम्मीद बनी थी ।शहर विधायक एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन काश्यप ने बताया कि बुधवार दोपहर को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर लेटर आफ परमिशन दे दिया गया है। इसके बाद 24 जुलाई से रतलाम मेडिकल कॉलेज की 150 सीटों के काउंसलिंग शुरू हो जाएगी । श्री कश्यप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की डेढ़ सौ सीटों में से 15 प्रतिशत सीट नेशनल के लिए आवंटित रहेगी, शेष सीटें राज्य के लिए रहेगी।सूत्र बताते हैं कि 31 जुलाई से 3 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों को रतलाम पहुंचना होगा और इसके बाद एमबीबीएस के प्रथम सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग में उन बच्चों को भी फायदा मिलेगा जिन्होंने पूर्व में वह अपग्रेडेशन में रतलाम को चॉइस में लिया था। रतलाम के साथी ही खंडवा और विदिशा मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता मिल गई है। तीनों कॉलेजों में कुल 400 विद्यार्थियों को MBBS में प्रवेश मिल सकेगा।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी