रतलाम, 18जुलाई(खबरबाबा.काम)। रतलाम शहर के लिए बुधवार को दिल्ली से बड़ी खुशखबरी आई ।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने रतलाम मेडिकल कॉलेज को लेटर आफ परमिशन जारी कर दिया है जिसके बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह से मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक सत्र शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है
जानकारी के अनुसार रतलाम में मेडिकल कॉलेज के इस सत्र से शुरू होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से उहापोह स्थिति बनी हुई थी ।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के पूर्व में हुए निरीक्षण में मान्यता को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। जिसके बाद शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने संसाधनों की पूर्ति कराते हुए एमसीआई की टीम के पुनर्निरीक्षण के प्रयास किए ।पिछले दिनों एमसीआई की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया था ।इसके बाद से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर कुछ उम्मीद बनी थी ।शहर विधायक एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन काश्यप ने बताया कि बुधवार दोपहर को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मेडिकल कॉलेज शुरू होने को लेकर लेटर आफ परमिशन दे दिया गया है। इसके बाद 24 जुलाई से रतलाम मेडिकल कॉलेज की 150 सीटों के काउंसलिंग शुरू हो जाएगी । श्री कश्यप ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की डेढ़ सौ सीटों में से 15 प्रतिशत सीट नेशनल के लिए आवंटित रहेगी, शेष सीटें राज्य के लिए रहेगी।सूत्र बताते हैं कि 31 जुलाई से 3 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों को रतलाम पहुंचना होगा और इसके बाद एमबीबीएस के प्रथम सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग में उन बच्चों को भी फायदा मिलेगा जिन्होंने पूर्व में वह अपग्रेडेशन में रतलाम को चॉइस में लिया था। रतलाम के साथी ही खंडवा और विदिशा मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता मिल गई है। तीनों कॉलेजों में कुल 400 विद्यार्थियों को MBBS में प्रवेश मिल सकेगा।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि