रतलाम,27जुलाई(खबरबाबा.काम)। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी शुक्रवार सुबह अचानक से लोकेंद्र टॉकिज चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होने नगर निगम आयुक्त एसके सिंह को बुलाया और चौराहे को व्यवस्थित कर उसके चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा की। साथ ही रोड के लेवल में हर मोड़ पर ब्लॉक लगाने की बात कही, जिससे कि वाहन चालक को मुड़ने में आसानी हो।
एसपी गौरव तिवारी ने बाजार में उन स्थानों को भी देखा जहां पर दिनभर जाम जैसे हालात रहते है। वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजार की मुख्य सड़कों की परेशानी व उसका हल तलाशने के लिए यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए। बाजार में कुछ मार्गों पर यातायात का दबाव अधिक होने से उक्त मार्गों को एकांगी करने पर भी विचार चल रहा है, जिससे कि उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों के साथ ही अन्य लोगों को भी राहत मिलेगी। इसके लिए पुलिस रहवासियों के साथ नगर निगम व जन प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर उसके आधार पर निर्णय लेगी।
बाजार का बनेगा मैप
एसपी गौरव तिवारीी के मुताबिक शहर में जिस भी स्थान पर यातायात का दबाव अधिक है, उन सभी जगहों की मैपिंग करने के लिए यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए है, उसके आधार पर यातायात व्यवस्था में क्या बेहतर सुधार किए जा सकते है, उस पर काम किया जाएगा। बाजार की बेतरतीब वाहन पार्किंग को लेकर पुलिस ने नए सिरे से नगर निगम से पार्किंग लाइन डलाएगी। उसके बाद यदि कोई वाहन बाहर नजर आएगा तो उसे उठवा लेगी।
फिर शुरु होगी क्रेन
एसपी ने यातायात मुहिम के चलते वाहनों को उठाने के लिए निगम की खराब पड़ी क्रेन को ठीक कराकर यातायात थाने पहुंचाने की बात कही है, जिससे कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान उससे मदद मिल सके। वहीं नगर निगम के अधिकारियों से बाजार में जिस भी मार्ग पर खतरनाक गड्ढे है, उन्हे तत्काल बंद करने की बात भी कही है।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश