रतलाम, 1अगस्त(खबरबाबा.काम)। आम जनता से सीधे मुखातिब होते हुए यातायात और कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही शहर की स्थिति को जानने के लिए बुधवार सुबह एसपी गौरव तिवारी अचानक साइकिल पर शहर भ्रमण के लिए निकल गए। एसपी गौरव तिवारी को इस तरह साइकिल पर घूमता देख आम जनता भी हैरत में पड़ गई।
अपनी कार्यशैली के कारण आम जनता के दिलों में बसने वाले एसपी गौरव तिवारी ने बुधवार को अधिकारी वाले रवैये को छोड़कर एक आम आदमी की तरह शहर की परिस्थितियों को देखा। एसपी गौरव तिवारी सुबह अचानक साइकल पर शहर में निकल पड़े। जिसने भी उन्हें देखा वह हैरान रह गया ।इस दौरान वे रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के कई क्षेत्रों में पहुंचे और वहां यातायात व्यवस्था ,अतिक्रमण सहित अन्य विषयों को देखा ।इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी चर्चा की और उनसे क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों एवं परेशानी के बारे में जानकारी ली ।कुछ ने उन्हें छेड़छाड़ एवं नशा करने वाले लोगों के बारे में शिकायत की और उन स्थानों के बारे में भी बताया , जहां बैठकर ऐसे तत्व नशा करते हैं ।एसपी गौरव तिवारी जानकारी मिलने के बाद स्वयं ऐसी जगह पर पहुंचे और वहां दिखें संदिग्धों को अपने लहजे में समझाइश भी दी ।एसपी गौरव तिवारी कालिका माता बगीचे में भी पहुंचे। यहां उन्हें कॉलेज और कोचिंग बंक कर बैठे हुए कुछ विद्यार्थी दिखाई दिए। उन्होंने इन विद्यार्थियों को कोचिंग और कॉलेज बंद नहीं करने की समझाइश भी दी। एसपी गौरव तिवारी के इस तरह साइकिल पर शहर भ्रमण करने और सीधे आम जनता से मिलकर चर्चा करने को नागरिकों द्वारा भी काफी सराहा गया। संबंध में एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आम जनता से कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
Trending
- रतलाम में निकली कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” जन समर्थन यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को दिखाए गए काले झंडे, मुक्का मारकर गाड़ी का कांच तोड़ा, कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
- रतलाम: मुख्य डाकघर में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और बहन को भी बनाया आरोपी… कर्ज से परेशान होकर बनाई चोरी की योजना
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक