रतलाम, 1अगस्त(खबरबाबा.काम)। आम जनता से सीधे मुखातिब होते हुए यातायात और कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही शहर की स्थिति को जानने के लिए बुधवार सुबह एसपी गौरव तिवारी अचानक साइकिल पर शहर भ्रमण के लिए निकल गए। एसपी गौरव तिवारी को इस तरह साइकिल पर घूमता देख आम जनता भी हैरत में पड़ गई।
अपनी कार्यशैली के कारण आम जनता के दिलों में बसने वाले एसपी गौरव तिवारी ने बुधवार को अधिकारी वाले रवैये को छोड़कर एक आम आदमी की तरह शहर की परिस्थितियों को देखा। एसपी गौरव तिवारी सुबह अचानक साइकल पर शहर में निकल पड़े। जिसने भी उन्हें देखा वह हैरान रह गया ।इस दौरान वे रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के कई क्षेत्रों में पहुंचे और वहां यातायात व्यवस्था ,अतिक्रमण सहित अन्य विषयों को देखा ।इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी चर्चा की और उनसे क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों एवं परेशानी के बारे में जानकारी ली ।कुछ ने उन्हें छेड़छाड़ एवं नशा करने वाले लोगों के बारे में शिकायत की और उन स्थानों के बारे में भी बताया , जहां बैठकर ऐसे तत्व नशा करते हैं ।एसपी गौरव तिवारी जानकारी मिलने के बाद स्वयं ऐसी जगह पर पहुंचे और वहां दिखें संदिग्धों को अपने लहजे में समझाइश भी दी ।एसपी गौरव तिवारी कालिका माता बगीचे में भी पहुंचे। यहां उन्हें कॉलेज और कोचिंग बंक कर बैठे हुए कुछ विद्यार्थी दिखाई दिए। उन्होंने इन विद्यार्थियों को कोचिंग और कॉलेज बंद नहीं करने की समझाइश भी दी। एसपी गौरव तिवारी के इस तरह साइकिल पर शहर भ्रमण करने और सीधे आम जनता से मिलकर चर्चा करने को नागरिकों द्वारा भी काफी सराहा गया। संबंध में एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आम जनता से कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
Trending
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा
- रतलाम: निगम का साधारण सम्मेलन 25 मार्च को होगा आयोजित,वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा… जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव रखे जाएंगे
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक कल 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर संचालित होगी… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त