रतलाम 8 अगस्त(खबरबाबा.काम)। रतलाम शहर का नाम मिनी स्मार्ट सिटी सूची में शामिल होते ही निगम के कार्यो को ओर अधिक गति देने हेतु महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने निगम आयुक्त एस.के. सिंह के साथ निगम के विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेकर नगर व नागरिकों के हित में किये जाने वाले कार्यो में गति लाये जाने के निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में सर्वप्रथम महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने रतलाम नगर का नाम मिनी स्मार्ट सिटी में सम्मिलित होने पर सभी को बधाई प्रेषित कर इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए टीम वर्क के साथ कार्य करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये।
इसके अलावा बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कहा कि निगम के कई अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन 12 से 15 घंटे कार्य करते है फिर भी जस नहीं मिलता है इस हेतु उन्होने निर्देश दिये कार्य को इस प्रकार से किया जाये कि वह धरातल पर दिखाई दे।
नगर में निर्माणाधीन 4 व 2 लेन सड़को का कार्य त्वरित गति से कराये जाने के साथ ही उद्यान, नाले, नालियां, सड़क आदि कार्यो में भी गति लाये जाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये। साथ ही सीवरेज, सिटी बस तथा ई गर्वनेंस के कार्य भी तेज गति से कराये जाने के निर्देश दिये।
समग्र आईडी बनवाने में नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि नगर निगम कार्यालय में तीन कम्प्यूटर स्थापित कर समग्र आईडी का कार्य तेजी से किया जाये इसके अलावा जलकर व संपत्तिकर की बकाया वसूली हेतु दलो का गठन किया जाकर वसूली की जाये तथा इस कार्य की मॉनिटरिंग के साथ प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट ली जाये।
निगम में पदस्थ हुए नये इंजीनियरों का महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने परिचय व उन्हे सौंपे गये कार्यो की जानकारी लेकर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की समझाईश दी।
निगम अधिकारियों की बैठक के पश्चात महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने पार्षदों की बैठक ली व उनकी समस्याओं को सुनकर वार्डो में उद्यान, बाउण्ड्रीवाल, ग्रीन स्पेस, खेल उपकरण, इन्टरलॉकिंग सीमेन्ट ब्लॉक लगाना, सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था हेतु पोल लगवाने आदि कार्य प्राथमिकता से कराये जाने हेतु निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। पार्षदों द्वारा रतलाम नगर का नाम मिनी स्मार्ट सिटी की सूची में सम्मिलित होने पर महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे का सम्मान किया।
इस अवसर पर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त