रतलाम,23मार्च(खबरबाबा.काम)। जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा अपने स्थायी सेवा प्रोजेक्ट जीव दया के अंतर्गत गौ सेवा कार्य जैन दिवाकर गौ शाला में किया।
संस्थापक अमित कोठारी द्वारा बताया गया की ग्रुप परिवार के द्वारा हमेशा मैत्री परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस या वैवाहिक सालगिरह को जीव दया के कार्य करके सार्थक तरीके से मनाया जाता है। इसी कढ़ी में सदस्य भाई सौरभ पितलिया के जन्मदिवस के उपलक्ष में गौ सेवा कार्य किया गया श। जिसका संपूर्ण लाभार्थ पितलिया परिवार द्वारा लिया गया।
जैसा की विदित है मैत्री परिवार की प्रोजेक्ट टीम के द्वारा सम्बंदित सदस्य के लाभार्थ में यह सुन्दर व्यवस्था की जाती है एवं हमेशा सभी सदस्यो को जीव दया के सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। अध्यक्ष वैभव मेहता एवं सचिव तरुण डांगी द्वारा जन्मदिवस पर शुभकामनाये प्रेषित की गयी।
अमित कोठारी , राहुल नवलखा ,सिद्धार्थ बोराणा , तरुण डांगी , सुमित पुंगलिया , राजेश चोपड़ा , मिलन राखेचा आदि सदस्यों की उपस्तिथि रही। अंत में तरुण डांगी ने सभी उपस्तिथजनो का आभार माना।