रतलाम: महाराष्ट्र की एंबुलेंस में हो रही थी मादक पदार्थ की तस्करी…. दो लोग गिरफ्तार, 17 लाख का डोडाचूरा बरामद, एसपी अमित कुमार के निर्देश के बाद रतलाम पुलिस की 2 दिन में चौथी कार्रवाई
रतलाम,27अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देशों का असर नजर आने लगा है। रतलाम पुलिस ने पिछले दो दिन में ही एनडीपीएस एक्ट की 4 कार्रवाई की है। रविवार सुबह शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एंबुलेंस में तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को 17 लाख के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी अमित कुमार ने आज पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पूरे मामले की जानकारी दी। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिलाष भलावी भी मौजूद रहे।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आज पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एंबुलेंस में दो व्यक्ति अवैध डोडाचूरा की तस्करी कर मंदसौर से रतलाम होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस ने सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद पुलिस को जावरा की ओर से एक एंबुलेंस आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर एंबुलेंस के अंदर काले रंग के प्लास्टिक के बोरे रखे हुए मिले। पुलिस ने जब प्लास्टिक के थैलों को चेक किया तो उसमें मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा मिला।