विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा
रतलाम 7 सितंबर/सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में फीवर क्लिनिक पर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर 8 सितंबर सोमवार को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में आने वाले लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में फिजियोथैरेपी संबंधी सेवाएं तथा आवश्यक परामर्श एवं उपचार सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। शिविर के दौरान फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहकर आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे।